उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। आज भी 3295 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं...
उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज रिकॉर्ड 3295 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुःखद समाचार ये है कि आज कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटों में 2067 लोग कोरोना सक्रमण से रिकवर हुए हैं। इस वक्त उत्तराखंड में 18196 एक्टिव केस है। आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो सभी जिलों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे बुरे हाल देहरादून जिले के ही हैं। देहरादून में बीते 24 घंटे में 987 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधर हरिद्वार में 352 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। नैनीताल जिले में 546 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधम सिंह नगर में 568 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा बाकी जिलों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, चंपावत में 45, पौड़ी गढ़वाल में 289, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 53, टिहरी गढ़वाल में 65 और उत्तरकाशी में 43 व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।