उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है. साथ ही कोरोना के केसों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. 23 दिसंबर यानी गुरुवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले हैं.
जिस बात का डर था वही हुआ। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन उत्तराखंड में दस्तक दे चुका है। 23 दिसंबर यानी गुरुवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 3 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. हम आप से सावधान रहने की अपील इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उत्तराखंड में अभी भी कुल मिलाकर 220 एक्टिव के बचे हुए हैं। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3,44,697 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 3,30,872 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। पूरे उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 7,415 मरीजों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है. बीते चौबीस घंटो की बात करें तो गुरुवार को सबसे ज्यादा केस उधम सिंह नगर में मिले हैं. यहां 12 कोरोना मरीज मिले हैं. जबिक, देहरादून में 11, नैनीताल में 10 और पिथौरागढ़ में 4 कोरोना मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा पौड़ी से भी एक मरीज सामने आया है. जबकि, पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है.