छात्रों ने प्राचार्य डा. केआर जैन व आठ शिक्षकों को करीब छह घंटे तक बंधक बनाए रखा। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर प्राचार्य व शिक्षकों को मुक्त कराया।
डीएवी पीजी कालेज में फीस आफलाइन जमा कराने समेत अन्य मांगों को लेकर तीन दिन से हंगामा कर रहे छात्रों ने शनिवार को प्राचार्य डा. केआर जैन व आठ शिक्षकों को करीब छह घंटे तक बंधक बनाए रखा। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर प्राचार्य व शिक्षकों को मुक्त कराया। इस दौरान कुछ छात्र नेता पुलिस से भी भिड़ गए, जिस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने 16 छात्रों को हिरासत में लिया। बाद में उन्हें पुलिस लाइन ले जाकर छोड़ दिया गया। डीएवी कालेज संयुक्त छात्र संघर्ष समिति पिछले तीन दिन से कालेज में इस बात को लेकर विरोध कर रही है कि कालेज में जब स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश आफलाइन माध्यम से हो रहे हैं तो फीस आनलाइन क्यों जमा करवाई जा रही है।
छात्र नेताओं ने बताया कि आनलाइन फीस जमा करने में छात्रों को कई तकनीकी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। इस कारण छात्रों के प्रवेश समय पर नहीं मिल पा रहे हैं। साथ ही छात्रों का इस बात को लेकर भी विरोध है कि जब प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन पंजीकरण व मेरिट आधार पर हो रहे है तो कालेज प्रशासन ने साढ़े 12 हजार प्रोसपेक्ट्स (विवरणिका) क्यों प्रकाशित की हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि यह विवरणिका घोटाला है। शनिवार को छात्र कालेज में एकत्रित हुए। इस दौरान एक कक्ष में प्राचार्य डा. केआर जैन के अलावा आठ शिक्षक बैठे थे। छात्रों ने इस कक्ष के बाहर ताला लगा दिया। प्राचार्य डा. जैन ने भीतर से ही छात्रों को समझाने की कई बार कोशिश की, लेकिन छात्र नहीं माने। अंत में प्राचार्य ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाकर छात्रों को बल पूर्वक वहां से हटाया।