पहाड़ के कफड़ा गांव का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा

image: The son of Kafda village of the mountain became a lieutenant in the army
अल्मोड़ा के कफड़ा गांव निवासी प्रियांशु तिवारी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. प्रियांशु की इस उपलब्धि पर परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है.