Good News: PWD में हटाए गए 126 कनिष्ठ अभियंता बहाल

image: 126 junior engineers removed in PWD reinstated
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के अनवरत प्रयासों के परिणाम स्वरूप आखिरकार हड़ताल के दौरान हटाये गये लोक निर्माण विभाग में हड़ताल के दौरान हटाए गए 196 संविदा कनिष्ठ अभियंताओं को पुनः बहाल कर दिया गया है।