उत्तराखंड में कोरोना फिर पकड़ रहा है रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आये 183 नए मामले

image: 183 new cases of corona surfaced in Uttarakhand in last 24 hours
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 183 नए मरीज मिले हैं, जबकि 117 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 808 पहुंच गई है.