जानलेवा बना सेल्फी का क्रेज: तोताघाटी में सेल्फी ले रही थी महिला, बैलेंस बिगड़ने से खाई में गिरकर दर्दनाक मौत

image: Selfie craze became deadly: Woman was taking selfie in Totaghati
ताजा मामला ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे का है जहाँ तोताघाटी के समीप सेल्फी लेने के शौक ने एक महिला की जान ले ली. महिला अपने पति के साथ उत्तराखंड घूमने आई हुई थी.