उत्तराखंड में 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार को सीएम धामी, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अभियान की शुरुआत की.
CM पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को CM आवास में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ उत्तराखण्ड में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के संबंध मे विस्तार से विचार विमर्श किया. संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जा रहा है. इसमें 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया गया है. यह केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है. यह एक जनआंदोलन है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है.
अधिक से अधिक लोग इससे जुङें इसके लिये व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए. विशेष तौर पर सोशल मीडिया का उपयोग किया जा सकता है प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सोशल मीडिया अकाउंट में डीपी और प्रोफाइल पिक लगाने की अपील की है. सभी संगठनों को साथ लिया जाए. स्कूली बच्चों और युवाओं को देश की आजादी से जुङी गौरवगाथाएं बताई जाएं. लोग इस अभियान से जुङ सकें इसके लिये फ्लैग कोड में कतिपय संशोधन किये गये हैं. CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां चल रही हैं. प्रदेश में 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. सभी विभागों को निर्देशित किया गया है. गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं को भी साथ लिया जा रहा है. उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीर भूमि भी है. राष्ट्रवाद यहा की परम्परा है. निश्चित रूप से लोग स्वतः ही हर घर तिरंगा अभियान में बढ चढकर हिस्सा लेंगे.