बारिश का कहर, बदरीनाथ हाईवे सहित 211 सड़कें बंद

image: 211 roads closed including Badrinath Highway
उत्तराखंड में मानसून की शुरूआत हो चुकी है। शुरआती बारिश ने ही राज्य में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जहां एक और नदी नाले उफान पर हैं, तो वहीं मलबा आने से ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 211 सड़कें बाधित हो गई है।